नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के निर्माण कार्यों में कमीशन की आड़ में हो रहे गुणवत्ताहीन हैं कार्य
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर विगत दिनों पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य देखने को मिला जहां नगर पंचायत पार्षद मनीष साहू द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि स्तरहीन निर्माण कार्य कमीशन की आड़ में नीति नियमों को दर किनारे कर निर्माण कार्य किया गया सी सी रोड के निर्धारित मापदंड से कम एव गुणवत्ताहीन एवं इंस्टीमेंट के आधार पर काम नहीं किया गया । इंस्टीमेंट से कम निर्माण कार्य किया गया । अगले दिन अपनी गलतियां छुपाने सीसी रोड के ऊपर रेत डाल कर दबा दिया गया ।
नगर पंचायत द्वारा टेंडर के माध्यम से वार्ड क्रमांक 12 में निर्माण कराया गया जिसमें सीसी रोड के स्तरहींन निर्माण कार्य के जिसमें जमीन और रोड दोनों बराबर ही नजर आ रहे हैं। लापरवाही में हुए निर्माण कार्य के प्रति नगर पंचायत के पार्षद मनीष साहू एवं उपाध्यक्ष कमलेश गावड़े सहित पार्षदों द्वारा लिखित रूप से अनुविभागी अधिकारी राजस्व एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्माण कार्य के प्रति लापरवाही किए जाने के संबंध में जांच करने हेतु लिखित रूप से शिकायत किया गया इसके बाद नगर पंचायत के सीएमओ हेमंत नेताम द्वारा निर्माण स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जांच कर संबंधित निर्माण करता के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की बात कही गई।
0 Comments
Post a Comment