विधानसभा चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर,साउंड सिस्टम के साथ डोर टू डोर घूम रहे प्रत्यासी।

0

 


TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

 भानुप्रतापपुर:-छत्तीसगढ़ में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर चरम पर पहुँच गया है। हर तरफ प्रचार का ही शोर सुनाई दे रहा है ।एक प्रचार की गाड़ी आगे बढ़ती है तो दूसरी आ जाती है । लेकिन इस बार चुनाव प्रचार करने वाले कार्यकर्ता एवं प्रत्याशीयों को मयूस होकर लौटना पड़ रहा है ।क्योकि गांवों के किसान सुबह से अपने खेतों में धान कटाई, मिजाई कार्य में दिनभर व्यस्त हो जाते हैं ।ऐसे में उनसे भेट मुलाक़ात नहीं हो पाती जिस कारण निराश होकर लौटना पड़ता है। ऐसे में देर शाम कार्यकर्ता पहुँचते है ।ताकि अपने वोट मजबूत किए जा सके।उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि साउंड सिस्टम साथ लेकर चल रहे हैँ।ताकि मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया जा सके।शहर एवं ग्रामों में पोस्टर बैनरों की भरमार होनी शुरु हो गई है। अब चुनाव प्रचार थमने तक यूँ हीं शहर गांव पोस्टर और होर्डिग बैनरों से पटा नजर आएगा।उम्मीदवार पुरी क्षमता से मैदान में उतर चुके हैं। पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वालों के लिए दिग्गज नेताओं का आने के साथ ही उनके सभाए भी शुरु हो चुकी है। हलाकि इस चुनाव में बड़े नेताओं की मौजूदगी कितना प्रभाव डाल पाएगी।ये तो नतीजे बताएंगे,निर्दलीय उम्मीदवार भी उतनी हीं ताकत से प्रचार में जुटे हुएँ हैं ।ताकि वोट बैंक खिसकने न पाएं।

आने वाले दिनों में मतदाताओं के लिए निर्णायक होने वाले हैं ।इसके बाद प्रचार और सभाए नहीं हो पाने के चलते इन्ही दिनों में पुरी ताकत झोकनी होगी।इसलिए प्रत्यासियों का अभियान जोर शोर शुरु हो चुका है ।जो भी उम्मीदवार अपने चुनावी वायदों से मतदाताओं को लुभा पाएगा,वही जीत के करीब होगा।उम्मीदवारों के ये प्रयास मतदान तक कितने वोट में बदल पाएंगे ये महत्वपूर्ण है ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment