पैराडाइज स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने दिया सशक्त संदेश

0

कांकेर।

पैराडाइज हायर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नाटक और भाषण के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या और उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नवमीं एवं बारहवीं की छात्राओं द्वारा प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न बेरोजगारी, जल संकट, प्रदूषण और शिक्षा की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से संसाधनों के समझदारीपूर्ण उपयोग और एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।


इसके पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने "हमारा ग्रह, हमारी जिम्मेदारी" नामक नाटक का मंचन किया। इस नाटक में अत्यधिक जनसंख्या से प्रभावित एक परिवार की कहानी के माध्यम से शिक्षा, जल संकट, कचरा प्रबंधन और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को दर्शाया गया। नाटक का समापन एक सशक्त संदेश के साथ हुआ – "संतुलित जनसंख्या, सुंदर भविष्य।"


प्राचार्य रश्मि रजक ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ वैश्विक समस्याओं की समझ बढ़ाते हैं बल्कि छात्रों को समाधान के लिए सोचने की प्रेरणा भी देते हैं।


कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा लिए गए संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के प्रचार-प्रसार में योगदान देने का वादा किया।


इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक शिक्षकों सनिल कुमार पाडा, प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, शिखा मेहरा, रिया सोनी, असीस उत्थानसिंह और निशा जयसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment