सड़क निर्माण कार्य करने वाले अभी तक अभी तक इसका समाधान नहीं कर पाए

0


TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर कोरर के मुख्य मार्गो पर अब दिखने लगे हैं बड़े-बड़े गड्ढे अभी बरसात शुरू भी नहीं हुआ है बड़े-बड़े गड्ढा में हो गया है तब्दील पुरानी सड़कों पर रिपेयरिंग कार्य कर पुरा साल  निकाल दिया गया था पर अब दिखने लागा है गड्ढा सभी मार्गो पर रोजाना हो रहा हादसा बाइक सवार गड्ढे में गिर रहे हैं और उन्हें गंभीर चोटे भी आ रही है बरसात की पानी गड्ढे में भरने से हादसा हो रहा है जल भराव के कारण गड्ढा का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण मोटरसाइकिल चालक अचानक उसे गड्ढे की चपेट में आने से गिर रहे हैं जिसके कारण उन्हें गंभीर छोटे लग रही है लेकिन इन गड्ढा को देखने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य करने वाले अभी तक इसका समाधान नही कर रहे है इस लापरवाही के कारण कई लोगों की जान जोखिम से भरा हुआ है अगर इस गड्ढा में दुर्घटनाग्रस्त होकर  किसी की जान चली जाती है तो इसकी जिम्मेदार कौन लेगा   इसी को देखते हुए कोरर नाका से मुड़कर चरामा जाने वाली मार्ग पर नाका के नीचे बड़ा सा गड्ढा में तब्दील हुआ है जिसमे जल भराव हो गया था जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत कोरर के युवा पंच ओमनारायण सिन्हा और ग्राम पंचायत कोकानपुर के सक्रिय नेता राघवेंद्र राजपूत नाली साफ कर नाका के पास गढ्ढा में कोई दुर्घटना ना हो उसके लिए संकेत चिन्ह लगाया है जिससे हादसा टाला जा सके l

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment