भानुप्रतापपुर व्यापारी संघ ने सर्व आदिवासी समाज के बंद को दिया अपना समर्थन

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर - कल 24 जुलाई दिन सोमवार को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मणिपुर की घटना एवम् 5जुलाई को कर्णनाटक में दिगंबर जैन संत मुनि की निर्मम टुकड़ो में ह्त्या की गई  ऐसे ह्रदय विदारक घटना की हमारा व्यापारी संगठन भी कड़ी निंदा करता है। एवं सरकार से मांग करते है ,की दोषियों को त्वरित कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि इस तरह की असामाजिक गतिविधियों में अंकुश लग सकें l उपरोक्त दोनों घटनाओ के विरोध में कांकेर जिला बंद का समर्थन मांगा गया हैं ,जिसे भानुप्रातापपुर व्यापारी संघ ने दोपहर 3 बजे तक के लिए अपना समर्थन दे दिया  हैंl

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment