महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत ओरसापाठ में रोड कंस्ट्रक्शन के मुंशी अयूब अहमद की हत्या एवं एक ग्रेडर व जेसीबी मशीन में आग लगाने की घटना को अंजाम देने वाले प्रतिबंधित माओवादी संगठन कुंदन खरवार के 05 सहयोगियों,को भेजा गया सलाखों के पीछे।
*लोकेशन,महुआडांड़*
*रिपोर्टर सादाब अंसारी*
*30 अप्रैल को लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत ओरसापाठ में रोड कंस्ट्रक्शन के मुंशी अयूब अहमद की हत्या एवं एक ग्रेडर व जेसीबी मशीन में आग लगाने की घटना को अंजाम देने वाले प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कुंदन खरवार के 05 सहयोगियों, सतेन्द्र यादव, सुरजनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, कृष्णा यादव, प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर महुआडांड़ पुलिस द्वारा मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा अपराध को स्वीकार किया गया, तथा सतेन्द्र यादव व सुरजनाथ यादव की निशानदेही पर इनके पास से लवी की 52000 रु. की राशि साथ ही, धमकी भरा पर्चा एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल पुलिस द्वारा जप्त किया गया।*
0 Comments
Post a Comment