कोरर पुलिस की तत्पर कार्रवाई पिता की हत्या के मामले में बेटा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर*

 कोरर क्षेत्र के ग्राम काटागांव में एक दर्दनाक हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए कोरर पुलिस ने मृतक के पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक धनसाय कोमरा की हत्या 2 मई 2025 की रात को खेत में की गई थी।

3 मई की सुबह धनसाय का शव खेत के पास खटिया पर पड़ा मिला, जिसके चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्रीमान इंदिरा कल्याण ऐलेसेला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा व एसडीओपी मोहसिन खान के निर्देशन में थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। संदेह के आधार पर मृतक के पुत्र कमलेश कोमरा, उसके साथी महावीर मंडावी व बोदू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में सामने आया कि मृतक का अपने पुत्र कमलेश से मछली के पैसों और खेत के पानी को लेकर विवाद था। वहीं बोदू राम और महावीर से भी आए दिन झगड़े होते थे। इसी कारण तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और 2 मई की रात को नारियल की रस्सी से गला घोंटकर तथा टंगिया से वार कर हत्या कर दी।

तीनों आरोपियों के बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर 4 मई को तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. कमलेश उर्फ मंगतू कोमरा (31 वर्ष) – मृतक का बेटा

2. महावीर मंडावी (30 वर्ष)

3. बोदू राम कोमरा (33 वर्ष) – सभी निवासी ग्राम काटागांव, थाना कोरर

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment