बाहर से आए लोगों की सघन जांच हो, जितेंद्र बेंजामिन सेवादल
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर नगर और आसपास क्षेत्र में तेजी से बाहरी लोगों का आना हो रहा है,अन्य प्रदेश के लोग रोजगार के बहाने आकर बस रहे है,और इस क्षेत्र के भोले भाले लोगों का शोषण कर रहे है।
जमीन खरीदना,दैहिक शोषण करना ,ठगी करना,चोरी करना,नशा करना हमेशा सुनाई पड़ता है।
शांतप्रिय क्षेत्र को अशांत कर दिया गया है,अपराध बढ़ते जा रहा है,कुछ लोग इनको प्रश्रय दे रहे हैं।
बाहरी राज्य से आए लोगों की सघन जांच हो,ये भिखारी लोग कमाने खाने आते है लेकिन यहां जमीन खरीदना,नजूल जमीन पर कब्जा करना,पक्का घर बना लिए है अपने रिश्तेदारों को लाकर बसा रहे है,इन लोगों के पास तेजी से पैसा कहां से आ रहा है क्या काम कर रहे है । इनका आधार,राशन,वोटर कार्ड जांच हो।
कुछ जनप्रतिनिधि को ये लोगो अपना आका बना लेते है और नेतागिरी भी शुरू कर दिए है,ये लोग अब हर चीज पर कब्जा करने में लगे है,और पंचायत सरपंच एवं गांव वालों से अपील है इनको बसने न दे अपने गांव की जमीन महिला को सुरक्षित करें गांव को अपराध वो नशा से दूर रखे इनकी जानकारी प्रशासन को दें।
ये बाहरी लोग अधिकांश लोग अपने गांव घर के अपराधी निकम्मे अपराधी है इसलिए यहां आकर बस रहे है।
प्रशासन से आग्रह है सघन जांच कर इन लोगों को यहां से भगाया जाए।
0 Comments
Post a Comment