हिंदू युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार*

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर से एक चौंकाने

वाली घटना सामने आई ,

जहां एक युवक को जूते की हार पहना कर सार्वजनिक रूप से पिटाई का सामना करना पडा। मामला एक युवती के शारीरिक शोषण से जुड़ा है, आरोप है,की युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर युवती ने स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, और युवक को पड़कर उसकी सरेआम पिटाई की युवक को जूते की माला पहनाई गई ,और उसे थाना तक ले जाया गया। जहां पर अब पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। और आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है ,और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है ,और प्रशासन स्थिति पर नजर बने हुए हैं। पुलिस का कहना है कि कानून के हिसाब से करवाई किया जाएगा किसी को बक्सा नहीं जाएगा, कानून सबके लिए है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment