महिला के साथ गलत संबंध बनाने की नियत से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को त्रिकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

0

रिपोर्टर सादाब अंसारी* 

*अपराध कमाक 25/2025 थाना 75 (1), 76,296,351 (2) भा न्याय सहिता*


*आरोपी सुरेश रवि पिता रामलाल रवि, उम्र 34 वर्ष, साकिन गोवर्धनपुर, थाना त्रिकुंडा, जिला बलरामपुर रामानुजगंज*


*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता थाना त्रिकुण्डा में उपस्थित आकर एक लिखित आगेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 28.04. 2025 की शाम करीब 7:30 बजे अपने घर के पीछे ट्यूबवेल के पास बर्तन धो रही थी, उत्ती समय आरोपी सुरेश रवि पिता रामलाल रवि, उम्र 34 वर्ष, साकिन गोवर्धनपुर, थाना त्रिकुंडा, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा प्रार्थिया/पीड़िता के पास आकर मैं तुमको पसंद करता हूँ तुम्हारे साथ गलत संबंध बनाना चाहता हूँ बोलकर गलत करने के नियत से पीड़िता को बैड टच करने लगा, मना करने पर गाली गलौज एव जान से मारने की धमकी दे रहा था।*


*पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना त्रिकुण्डा में अपराध कमाक 25/2025 थाना 75 (1), 76,296,351 (2) भा न्याय सहिता कायम कर घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर भापुसे को अवगत कराकर उनसे दिशा निर्देश प्राप्त कर त्रिकुंडा पुलिस के द्वारा आरोपी की पत्ता तलाश किया गया, जो आरोपी को घेराबंदी कर वाड्रफनगर स्याही मोड के पास से पकड़कर थाना लाया गया। आरोपी के द्वारा पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड  पर भेजा गया है।  उक्त कार्यवाही में समस्त थाना त्रिकुंडा स्टाप का सराहनीय भूमिका रही।*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment