भानुप्रतापपुर के वार्डवासी उप मुख्यमंत्री अरुण साव से किए मुलाकात समस्या से कराया अवगत
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1,3 व 15 वार्डवासी 40-35 वर्षो से जहाँ निवासरत है उस भूमि का दस्तावेज में बड़े झाड़,छोटे झाड़ के जंगल दर्ज दिखता है जिसके कारण वार्डवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है वार्डवासी इस समस्या से काफी समय से परेशान है जिसे लेकर शनिवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल राठौर के नेतृत्व में तीनों वार्डवासी उप मुख्यमंत्री अरुण साव से उनके निवास पर मुलाकात किये और वार्ड की समस्याओं से अवगत कराएं जिस पर अरुण साव जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगो की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी। इस अवसर पर प्रमुखरूप से पूर्व पार्षद भीखम आरदे,विजय पंजवानी, हरि यादव,दिनेश नाग, संतोष यादव,पेमिन साहू,कमला ठाकुर,मीना मंडावी,फुलबति नाग,मंगतिन पटेल,उर्मिला नाग,सत्यवती ठाकुर,अनिता मेश्राम,लक्ष्मी गुप्ता,अफसाना बेगम,प्रीति गौतम,मेहरूनिशा,कुंती मेश्राम,सुधा ठाकुर,भागबति यादव,सत्यवती यादव,सुमित्रा बाई साहू,सुकली यादव,पार्वती पड्डा, राजबाई निषाद,कन्याकुमारी बघेल,चंद्रिका दर्रो,गोदावरी जयते,नीलम कुरैशी, शारदा बेसरा,आयसु बेगम आदि शामिल रहे।
0 Comments
Post a Comment