संबलपुर शक्ति केंद्र बुथ क्रमांक 76 में माहतरी वंदन योजना के तहत किया श्रीफल देकर महिलाओं को किया सम्मानित
संबलपुर शक्ति केंद्र बुथ क्रमांक 76 में माहतरी वंदन योजना के तहत किया श्रीफल देकर महिलाओं को किया सम्मानित
कल भानुप्रतापपुर मण्डल की ओर से संबलपुर शक्ति केंद्र के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 4 क्रांति चौक संबलपुर में जगदलपुर से आए प्रभारी सुधीर पांडे , मनीष सुराना प्रवीण सांखला के द्वारा *लोकसभा प्रत्याशी माननीय श्री भोजराज नाग जी का प्रचार किया गया। तथा माननीय प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया, समस्त माताओं को छत्तीसगढ़ शासन के महतारी वंदना योजना के बारे में जानकारी दिया गया,एवं सभी को योजना के बारे में जानकारी प्रदान भी किया गया।* माताओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं सभी से लोकसभा में अधिक से अधिक *भारतीय जनता पार्टी के लोक प्रिय प्रत्याशी श्री भोजराज नाग जी को* अपना अमूल्य वोट दे कर विजय बनाने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त प्रचार में *संबलपुर शक्ति केंद्र प्रभारी लालित गांधी, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक संतोष बाजपेयी, महिला मोर्चा श्री मति वीणा चुरेन्द श्रीमती मंजू यदु,,बिकेन साहु ,सतेन्द्र ठाकुर शेखर यदु,,सहदेव विश्वकर्मा, कुंदन यादव* विशेष रूप से प्रचार में जा कर समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
0 Comments
Post a Comment