अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन
अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन
मकान के दरवाजे को ईंट से बंद तथा निस्तारी के रास्ते को बंद करने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से राईसमिल पारा कन्हारगांव के समस्त वार्डवासियों के द्वारा किया गया
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
राईसमिल पारा कन्हारगांव वार्ड क्र 01 के वार्डवासियों के द्वारा लगभग 30-35 वर्ष से मकान बाड़ी बनाकर निवासरत है। जिसका उपयोग वर्षों से निस्तारी हेतु करते रहे है। भगत गावडे के द्वारा दरवाज एवं निस्तार नाली में ईट जोड़कर बंद कर भूमि पर अवैध कब्जा, कर जो सरकारी जमीन से आवागमन का रास्ता रहा है उसे बंद कर दिया है ऐसे में पूरे परिवार का घर से निकलना तक बंद हो गया है। भगत गावड़े के द्वारा अपनी निजी भूमि होना बताया जा रहा है जो शासकीय भूमि है एवं उक्त भूमि में रंगमंच तथा नाली का कार्य भी स्वीकृत हुआ है।अवैध कब्जा हटाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को वार्डवासियों के द्वारा ज्ञापन दिया गया।
0 Comments
Post a Comment