संबलपुर गोडरीपारा खंडी नदी पार कर रहीं दो महिलाओं में एक महिला आंनदई पटेल बह गई थी जिनका शव आज मिला
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
कल शाम दो महिलाएं नदी पार कर दूसरी तरफ जा रही थी अचानक पानी का तेज बहाव आया और एक महिला का पैर फिसल गया जिसे वह नदी में बह गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब 04 बजें दुखबति बाई तारम व आंनदई पटेल दोनों अपने कछार जाने के लिए नदी पार कर रहे थे। इसी बीच पैर पिसल गया और जिसे आंनदई पटेल नदी में बहा गई। दुखबति तारम ने अपने आप को किसी तरह बचा ली और इसकी सूचना गांव के लोग व परिजनों की जिसके बाद ग्रामीणों ने इनकी सूचना गांव के उपसरपंच गौरव चोपड़ा को दिया जिसके बाद मौके पर उपसरपंच पहुंचे और भानुप्रतापपुर पुलिस को इनकी सूचना दिया गया जिसके बाद मौके का निरीक्षण करने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख व उनकी टीम पंहुची और मामले की जांच कर रहे थे उस दौरान नदी में बहा गई महिला को ढूढ़ने के लिए कांकेर से गोताखोर की टीम आई ,जिसके बाद नदी में ढूढने पर आज सुबह 8 बजे के करीबन महिला की शव को गोताखोरों के द्वारा नदी से बाहर निकाला गया
0 Comments
Post a Comment