कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न

0

कांकेर यादव समाज के व्दारा मेलाभाठा टिकरापारा यादव भवन में बैठक आयोजित कि गई जिसमें भवन के रख रखाव व निर्माण के लिए राशि मांग, कांकेर यादव समाज को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक चर्चा कांकेर शहर में निवासरत दसवीं व बारहवीं के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने कि चर्चा कि गई अंत में कांकेर शहर स्तर पर कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन भव्य रूप में मनाने के लिए चर्चा कि गई जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर के आस-पास निवासरत ग्रामीण क्षेत्रों के युवा यादव बन्धुओं व शहर के युवाओं के साथ सुबह बाईक रैली निकाली जायेगी शाम को यादव भवन कृष्ण सदन मेलाभाठा टिकरापारा मे इष्ट देव भगवान श्री कृष्ण कि विधि विधान पूर्वक स्थापना कि जायेगी रात में भजन कीर्तन व पूजा अर्चना कि जायेगी दुसरे दिन सावन झुला कार्यक्रम का आयोजन यादव महिला प्रकोष्ठ के व्दारा किया जायेगा, कुर्सी दौड़, मटका फोड़ नारियल फेंक जैसे विभिन्न आयोजन किया जाएगा शाम 04 बजे राऊत नाचा पार्टीयों के साथ विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी।

 बैठक का संचालन हेमन्त यादव ने किया प्रस्तावना व अन्य विषय गिरधर यादव, विजय यादव, तीजु यादव ने रखी समापन व आभार कमल यादव ने किया।


बैठक में प्रमुख रूप से सूरज यादव, बल्लू यादव, दसरु यादव, संतोष यादव, लगनू यादव, तीजु यादव, धनेश यादव, विजय यादव, मधु यादव, राजु यादव, पुनेश्वर यादव, योगेश यादव, नरेन्द्र यादव, कमल यादव, रामस्वरूप यादव, रूपेश यादव, शरद यादव, चिंटू यादव, अनुराधा यादव, ईश्वरी यादव, रश्मि यादव, सविता यादव, मालती यादव, राधेश्याम यादव, प्रज्ज्वल यादव, गजेन्द्र यादव, रायचरण यादव, देवचरण यादव, अशोक यादव, रामधर यादव, देवेन्द्र यादव व समाजिक जन उपस्थित थे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment