आंधी-तूफान ने मचाई तबाही,कई पेड़ गिरे,मुख्य रास्ता बाधित,स्कूटी भी आया चपेट में ट्रांसफार्मर भी गिरा

0
आंधी-तूफान ने मचाई तबाही,कई पेड़ गिरे,मुख्य रास्ता बाधित,स्कूटी भी आया चपेट में ट्रांसफार्मर भी गिरा
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर
 मौसम के रोज बदलते मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। मई के महीने में जहां अभी चिलचिलाती धूप पड़नी चाहिए वहां हर दो तीन दिन मद बारिश हो रही है मानो आषाढ़ का महीना आ गया हो। मंगलवार की दोपहर करीब 4 बजे कुछ देर तक तेज हवा व बारिश ने दर्जनों पेड़ों को जमींदोज कर दिया। अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे एवं टूट गए। बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिर गईं। फलस्वरूप लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। महज कुछ देर तक चले आंधी, तूफान ने बिजली विभाग को भारी क्षति पहुंचाई है। कई स्थानों पर बिजली के तार व खंभे गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन में आयी गड़बड़ी को दुरुस्त करने में जुट है वहीं अनेक स्थानों पर टूटे बिजली के खंभों व तारों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। घोटिया मालापारा मार्ग एवं भानुप्रतापपुर संबलपुर मार्ग पर पेड़ गिरने से कुछ घँटे के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया था।
स्कूटी आया चपेट में ट्रांसफार्मर भी गिरा
सम्बलपुर में लगभग आधे घंटे आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई घरों पर पेड़ गिर गए, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया। एक स्कूटी पेड़ के पास खड़ी थी इसी दौरान आंधी-तूफान शुरू हो गया और उक्त विशाल पेड़ स्कूटी पर गिर पड़ा। इसी तरह शीतला माता मंदिर में हाई मास्क लाईट गिर गया। बस स्टैंड में एक निजी गोदाम का सेड उड़ गया।राम चौक के पास ट्रांसफार्मर गिर गया। बताया जा रहा है सबसे ज्यादा नुकसान सम्बलपुर के ही कुम्हार पारा में हुआ है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment