युवा शिविर में सीख रहे युवा ...........व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र
कांकेर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छ.ग. के मार्गदर्शन में जिला युवा प्रकोष्ठ कांकेर द्वारा 5 दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गढ़पिछवाड़ी कांकेर में चल रहा है। शिविर में जिले भर के 150 से अधिक युवक एवं युवतियों ने अपना पंजीयन कराया है। शिविर में कैरियर निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण, सफलता के सूत्र, स्वस्थ जीवन के सूत्र, बुद्धि बढ़ाने के वैज्ञानिक विधि, तनाव प्रबंधन, पर्यारण संरक्षण, व्यसन मुक्ति कुरीति उन्मूलन, कर्मफल के सिद्धांत जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट के माध्यम से डिजिटल प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया जा रहा है।शिविर के दूसरे दिन आयुष विभाग द्वारा शिविर लगाकर योग एवं आयुर्वेद पर युवाओं को जागरूक किया, प्रतिदिन युवाओं की दिनचर्या की शुरूआत प्रार्थना योग एवं प्राणायाम से होती है। शिविर के दौरान मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन किया जा रहा है। युवा भी शिविर की दिनचर्या में काफी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।
युवा शिविर के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए जिला युवा प्रकोष्ठ कांकेर के जिला संयोजक डाॅ अशोक कुमार नाग ने बताया कि किसी भी राष्ट्र की अमूल्य थाती है युवा। देश की 65 प्रतिशत युवा आबादी का व्यसन से मुक्त कर सृजन में लगाना, उन्हें सफल जीवन की दिशाधारा का बोध कराते हुए देश, धर्म एवं संस्कृति के उत्थान में पे्ररित करना गायत्री परिवार का मुख्य लक्ष्य है। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय है। जिसमें कुशल एवं अनुभवी आचार्यों द्वारा युवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर विमर्श, चर्चा बहुत ही रोचक माध्यम से की जा रही है। शिविर के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चैथे दिन नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया है। जिस युवा का मन राष्ट्र विसंगतियों, समस्याओं से जूझने एवं कुछ कर गुजरने का मन करता है, उसका गायत्री परिवार खुले दिल से अभिनन्दन करता है।
0 Comments
Post a Comment