आंधी- तूफ़ान से पीड़ित मुक्तिधाम में "जन सहयोग" से कचरा साफ़ हो रहा-
काँकेर। शहर के अन्नपूर्णा पारा स्थित विशाल विस्तृत मुक्तिधाम में कुछ समय से "जन सहयोग" सामाजिक संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है किंतु इसी दौरान शनिवार की शाम को आए ज़बरदस्त आंधी- तूफ़ान के कारण बहुत सारा कचरा मुक्ति धाम में यहां स्थित वृक्षों की डालियां टूटने इत्यादि विध्वंस से एक बार फिर कचरे के पहाड़ इकट्ठे हो गए, जिन्हें हटाना एक चुनौती का काम था, जिसके लिए "जन सहयोग" को दो दिनों तक लगातार समय निकालकर श्रमदान करना पड़ा। एक विशाल पेड़ भी गिर गया था, जिसे मोहल्ले वालों के सहयोग से हटा दिया गया। शेष कार्य आज सुबह से कई घंटे तक चलता रहा। अब भी मात्र 70% कार्य हुआ है और शेष कार्य तथा 'फिनिशिंग टच' हेतु अभी "जनसहयोग " को और प्रयत्न करने होंगे। उपर्युक्त श्रमदान कार्य में अ भा पूर्व सैनिक सेवा परिषद से टी के जैन एवं संयोग साहू के अलावा "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी,बल्लू राम यादव, धर्मेंद्र देव , जितेंद्र प्रताप देव ,करण नेताम, प्रवीण गुप्ता, भूपेंद्र यादव ,पप्पू साहू, डोमेश वलेचा एवं मोहल्ले वासियों ने भी उल्लेखनीय सहयोग किया, जिसकी प्रशंसा काँकेर वासियों द्वारा निरंतर की जा रही है।
0 Comments
Post a Comment