उज्जवला योजना के नाम पर, इतनी बड़ी ठगी आपने पहले नहीं सुनी होगी - बस्तर जिले के बकावंड क्षेत्र का मामला
उज्जवला योजना के नाम पर, इतनी बड़ी ठगी आपने पहले नहीं सुनी होगी - बस्तर जिले के बकावंड क्षेत्र का मामला है जांच का विषय 75 गांव के 4887 हितग्राहियो के नाम आया गैस वर्ष 2018 मे जहां कइयों को आज तक नहीं पहुंचा गैस, तो गया कहा गया गैस
*टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ /बस्तर संभाग :- भारत सरकार की महत्वकांक्षी उज्जवला योजना बस्तर जिले के बकावंड प्रखंड में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया जैसा दिख रहा है ? वर्ष 2018 के 4887 लाभुकों का उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन स्वीकृति होने के बाद,टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ के ग्राउंड सर्वे के बाद यह दिख रहा है की,अब तक कई लोगों को गैस नहीं मिल पाया है। जबकि सभी लोगों के नाम पर गैस का आवंटन हो चूका है तो बचे गैस कहा है क्या इसका जांच नहीं होना चाहिए और यह केवल वर्ष 2018 का ही आंकलन रिपोर्ट है एवं बस्तर जिले के और 6 ब्लॉक भी शेष है जिसे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा चैक करना चाहिए की सही मायने मे पात्र हितग्राहियो को लाभ मिला भी या नहीं*
0 Comments
Post a Comment