सतनामी समाज के आन बान शान महकोनी गांव मे जैतखाम को आरी से काटनें के कृत्य पर आज दिया सी. बी. आई. जांच के मांगे को छत्तीसगढ़ युवा मंच नें दिया अपना समर्थन, बस्तर अपर कलेक्टर को दिए ज्ञापन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी

0
*प्रेस विज्ञप्ति*

*सतनामी समाज के आन बान शान महकोनी गांव मे जैतखाम को आरी से काटनें के कृत्य पर आज दिया सी. बी. आई. जांच के मांगे को छत्तीसगढ़ युवा मंच नें दिया अपना समर्थन, बस्तर अपर कलेक्टर को दिए ज्ञापन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी*
*छत्तीसगढ़ युवा मंच नें सतनामी समाज के गिरौदपूरी के महकोनी गांव मे जैतखाम को आरी से काटने के सम्बन्ध मे समाज के सी. बी. आई. न्याइक जांच के मांगे पर दिया अपना समर्थन जिधिकारी कार्यलय पहुंच साथ दिए अपर कालेटर को ज्ञापन - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म./कांग्रेस पार्टी*
*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस पार्टी के नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर कहा है की छत्तीसगढ़ के गिरौदपूरी, महकोनी गांव मे सतनामी समाज के जैतखाम को असमाजिक तत्व के लोगो द्वारा बकायदा आरी से काट कर समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का किया गया है काम, पर आज बस्तर जिले मे सतनामी समाज के लोगो नें हुवे घटना पर सी. बी. आई. जांच व न्याइक जांच की मांग रखी जीस पर छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी अपना समर्थन दें साथ ही समाज के लोगो के साथ जिलाधिकारी कार्यलय उपस्थित होकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति मे अपर कलेक्टर को दिए ज्ञापन*
*वही भवानी नें कहा है की इस असमाजिक तत्व द्वारा किया गया यह कृत्य बेहद शर्मनाक है और उससे भी जय्दा शर्मनाक कृत्य छत्तीसगढ़ की पुलिस द्वारा किया गया कार्यवाही जिससे समाज के लोग बिलकुल भी संतुष्ट नहीं है,पुलिस द्वारा बाहरी लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की खाना पूर्ति मात्र किया गया है, जिससे पुरे छत्तीसगढ़ मे सतनामी समाज के लोगो के बिच आक्रोष भरा हुवा है एवं इस कार्यवाही से असंतुष्ट भी है*
*भवानी आगे कहा है की ऐसे कई घटनाए बार बार होती आ रही है, लगभग छत्तीसगढ़ का यही हाल है, धर्म जात के नाम पर पूरी कानून व्यवस्था बिगढ़ सी गई है, गृह मंत्रालय ऐसी नाजुक घड़ी मे बेफिक्र होकर सारे घटनाओ को मात्र देख रही है और छत्तीसगढ़ धर्म जात के नाम जल रहा है आखिर यह सब कब तक चलेगा आखिर ऐसी घटनाओ के पीछे कौन है, क्यूँ बार बार ऐसी घटनाए सामने आती है, आखिर यह घटनाओ को अंजाम देकर किसे होगा लाभ, इन सब सवालों का जवाब केवल सच्चाई से सी. बी. आई. जांच करवा कर दूध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिए और इसी मांगे को लेकर आज समाज के साथ ज्ञापन दिया गया*

*छत्तीसगढ़ युवा मंच से मुख्यरूप से उपस्थित, संस्थापक नरेन्द्र भवानी, मुस्लिम प्रकोष्ठ बस्तर जिलाध्यक्ष मोहसिन खाना, प्रमोद, एवं अन्य साथी उपस्थित रहें*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment