कांकेर ब्रेकिंग - शहर से 10 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने लगाया बैनर,,,मलांजकुडुम मार्ग में लगाया बैनर,,,भारी मात्रा में फेंके पर्चे
कांकेर - शहर से 10 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने लगाया बैनर,,,मलांजकुडुम मार्ग में लगाया बैनर,,,भारी मात्रा में फेंके पर्चे,,,नक्सलियों ने बैनर पोस्टर फेक कर 28 से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की अपील,,,नक्सलियों ने बैनर में लगातार हो रहे नुकसान को लेकर भी जताई चिंता,,,बैनर में लिखा है कि माओवादी छापामार युध्द नियमो का सृजनात्मक रूप से पालन करेंगे,,,ताकि आवश्यक रूप से हो रहे नुकसान को कम किया जा सके,,,साथ ही गुरिल्ला युध्द में विजय का अनुपात बढ़ाने का भी उल्लेख बैनर में किया.
0 Comments
Post a Comment