आरोपी रैयनू मौर्य को भानपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

 


*ब्यूरो चीफ-नरेन्द्र भवानी*         


जगदलपुर बस्तर,29 जुलाई 2024/पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रार्थी रामू मौर्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी की पत्नी रिगो बाई खाना नहीं बनाई थी जिस बात को लेकर आरोपी एवं मृत्तिका में विवाद हुआ जिस कारण आरोपी अपनी पत्नि रीगो बाई की हत्या कडरी (चाकू) मारकर कर दिया है । रिर्पोट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं एस डी ओ पी भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी का मेमोरेंडम कथन गवाहों के समक्ष लेने पर पत्नी रिगो बाई द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर विवाद होने से आरोपी कडरी (चाकू) से अपनी पत्नी को मारकर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 29.07.2024 को माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया जा रहा है। 


*महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-*


निरीक्षक - राकेश राठौर 

उप निरीक्षक - रामप्रसाद सिन्हा, शत्रुहन नाग प्रधान आरक्षक - राधेलाल कोर्राम 

आरक्षक - चितु राम मौर्य, बंशी कर्मा,

महिला आरक्षक - डालमनी ठाकुर 

थाना भानपुरी

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment