जन सहयोग" के स्वच्छता अभियान को बारिश भी बाधित नहीं कर सकी
काँकेर-- शहर तथा प्रदेश की जानी-मानी समाजसेवी संस्था "जन सहयोग " का स्वच्छता अभियान एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसमें मौसम को कभी आड़े आने नहीं दिया जाता। मौसम अपना काम करता है और पप्पू मोटवानी की टीम अपना काम करती है।आज भी बारिश की परवाह न करते हुए सुबह सवेरे "जन सहयोग" के समाजसेवी सदस्य अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में शासकीय होम्योपैथी अस्पताल तथा भोलेनाथ मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाने हेतु पहुंच गए । बारिश रुक- रुक कर होती रही लेकिन समाजसेवियों के स्वच्छता अभियान में बारिश रुकावट नहीं बन सकी । साफ़- सफ़ाई चलती ही रही और अपने निर्धारित समय पर ही इसका समापन किया गया। इस अवसर पर अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि अस्पताल तथा मंदिर परिसर को स्वच्छ रखना सर्वाधिक आवश्यक समझकर हम लोग यहां सेवा दे रहे हैं ।
यहां बड़ी संख्या में माताएं- बहनें भी आती रहती हैं। उन्हें गंदगी और कचरे से होकर क्यों आना पड़े ,इसका ध्यान "जन सहयोग " के सदस्य रख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विगत एक सप्ताह से जिले में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण अनेक छोटे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो चुका है तथा रिहाइशी घरों में भी पानी भर जाने के कारण लोग बहुत अधिक तकलीफ़ में हैं। "जन सहयोग" अध्यक्ष के द्वारा लगातार जितना हो सके, प्रयास किया जा रहा है और उच्च अधिकारियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। आज के स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा अनुराग उपाध्याय, प्रवीण गुप्ता, धर्मेंद्र देव, प्रमोद सिंह ठाकुर,करण नेताम ,मनमीत सिंह, पप्पू साहू, भूपेंद्र यादव ,शैलेंद्र देहारी, प्रतीक पटेल, गजेंद्र सिंह ठाकुर आदि समाजसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,
- जिसकी प्रशंसा उपस्थित सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने खुलकर की।
0 Comments
Post a Comment