कांकेर जिला पुलिस एवं कोरर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया जिसके परिणाम स्वरूप अपराधी को जल्द पकड़ा गया
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कोरर थाना में प्रार्थी द्वारा आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि करीब ढाई बजे उनकी नाबालिक लड़की घर से किसी को बिना बताए कहीं चले गए जिस रात में ढूंढने निकले लेकिन वह नहीं मिलने से सुबह सभी रिश्तेदारों और आसपास के ग्रामीणों में पता किया गया लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका तब प्रार्थी द्वारा थाना में बताया कि मेरी नाबालिक लड़की बिना बताए ना जाने कहां चली गई है और मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया है और प्रार्थी की लिखित आवेदन पर थाना कोरर में गुम इंसान कायम कर जांच पता तलास में लिया गया एवं गुमशुदा नाबालिक होने से बयान कायम कर विवेचना में लिया गया और इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया जिस पर नाबालिक बालिका संबंधी अपराध घटित होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण एलिसेला द्वारा तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के मार्गदर्शन में थाना कोरर स्टाफ द्वारा कार्यवाही करते हुए गुमशुदा के बारे में पता साजी की जा रही थी इसके बाद गुमशुदा को तलाश किया गया बाद में पूछताछ किया गया जो बताया कि आरोपी परमेश्वर सिंह के द्वारा नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया है जिसकी बात थाना प्रभारी कोरर उप निरीक्षक तुलसीराम कोसिमा के नेतृत्व मे आरोपी की पता साजी के लिए टीम बनाकर सउनि, उमेश वर्मा, मनोज साहू ,सतीश कांगे निर्मला मरकाम को रवाना किया गया था जो ग्राम कुकरेल जिला धमतरी जाकर आरोपी के बारे में पूछताछ किया गया जो घर पर है इसका पता चला जिसके पास घेरा बंदी कर दबिस दिया गया और आरोपी के मिलने पर हथकड़ी लगाकर थाना लाया गया इसके बाद आरोपी को घटना के संबंध में बरकी से पूछताछ करने पर अपराधी ने अपराध करना कबूल करने पर आरोपी परमेश्वर सिंह पिता संतोष सिंह निवासी नयापारा कुकरेल थाना केरेगांव जिला धमतरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोरर उप निरीक्षक तुलसीराम कोसिमा, सउनि उमेश वर्मा ,श्रवण ठाकुर ,मनोज साहू ,सतीश कांगे ,निर्मला मरकाम एवं थाना के सभी सहकर्मी का योगदान रहा।
0 Comments
Post a Comment