रेंज पुलिस एमटी वर्कशाप में 41 साल से सेवा दे रहे राजनाथ सिंह यादव को रिटायरमेंट पर दी गई विदाई

0

 


*लोकेशन जगदलपुर*

*बियुरो चिफ - नरेन्द्र भवानी*

*एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि राजनाथ सिंह यादव लंबे समय से रेंज पुलिस एमटी वर्कशाप में अपनी सेवाएं दे रहे है वे सहायक उप निरीक्षक वाहन शाखा (एमटी) के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं। राजनाथ सिंह अपने सेवाकाल छसबल भिलाई में नियुक्त होकर कार्यरत रहे उसके बाद भोपाल मध्य प्रदेश में पहलवान के रूप में खेलकूद में सम्मलित हुए, एसटीएफ में रहे उसके बाद पुलिस एमटी वर्कशाप जगदलपुर में आज पर्यन्त अपनी सेंवाए दिये। शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें वर्कशाप के सभी अधिकारी/कर्मचारी सम्मलित रहे ।*


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment