जगदलपुर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, संभाग भर के हजारों लोग हुए रैली में शामिल..
ब्यूरो चीफ-नरेन्द्र भवानी
------------------------------
जगदलपुर बस्तर,09 अगस्त 2024/आदिवासी संस्कृति व सभ्यता को और सशक्त बनाने के लिए 9 अगस्त को 42 साल पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था आज का यह दिन दुनिया भर के करीब 90 से अधिक देशों में निवास करने वाले जनजाति आदिवासियों को समर्पित है जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों और अस्तित्व के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है। भारत में करीब 104 मिलियन आदिवासी रहते हैं जो की कुल आबादी का लगभग 8% है देश में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,झारखंड, राजस्थान,उड़ीसा में सबसे अधिक जनजाति आदिवासी निवासरत हैं। विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत 1982 में हुई थी संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आदिवासी लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था,आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक,आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है इस दिन को मना कर आदिवासियों के योगदान को याद करते हैं और उनके अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों आदिवासी रैली की शक्ल में गुंडाधुर पार्क पहुंचे व उनका परंपरागत रीति रिवाज से पूजा किया रैली में बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ बस्तर राजा कमलचंद भंजदेव भी शामिल हुए।
0 Comments
Post a Comment