आजादी के बाद से नदी में पुल निर्माण को लेकर तरस रहे ऊपर तोंनका, नीचे तोंनका के ग्रामीण
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर कोरर आजादी के बाद से नदी में पुल निर्माण की मांग को तरसता ग्राम,ऊपर तोंनका, नीचे तोंनका। वर्षा ऋतु में नदी में लगातार पानी का तेज बहाव होने के कारण चार माह तक ग्रामीणों का आना जाना लगभग नहीं के बराबर रहता है। इसलिए सभी ग्रामीण महिला पुरुषों ने मिलकर नदी के स्टाप डेम के ऊपर बांस, लकड़ी से कच्ची पुल का निर्माण किए,
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में बसे यह ग्राम अंतिम ग्राम है, कहीं भी आने, जाने के लिए नदी पार करके जाना पड़ता है, यदि नदी में पुल निर्माण हो जाता तो आवागमन की सुविधा आसान हो जाता, लगातार नदी में तेज बहाव के चलते शिक्षक स्कूल नहीं आ पाते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होता है, ग्रामीणों को राशन सामाग्री, स्वास्थ सुविधा के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते हैं। ग्राम ऊपर तोंनका, नीचे तोंनका की जनसंख्या लगभग 450 की आसपास है , आज लगभग 70 से 80 महिला पुरुषों ने मिलकर नदी में कच्ची पुल के निर्माण में अपनी योगदान दिए, जिसमें फुलसिंग कुमेटी, रामसाय नुरेटी, श्यामलाल कोरेटी, सूरज गोटा, लालसू कुमेटी, जयराम हुपेंडी, ईश्वर कावड़े, नरेंद्र गोटा,, जागेश्वर ऊएके, रामदयाल, परमेश्वर गोटा, नितेश गोटा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment