धर्मनगरी संबलपुर में अखंड रामायण पाठ हुआ संपन्न

0

*लोकेशन भानुप्रतापपुर*

*रिपोर्टर संतोष बाजपेयी*

*मोबाइल 6261353086*

*भानुप्रतापपुर*

सिद्ध श्री गणेश स्वामी मंदिर ट्रस्ट संबलपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति हर वर्ष सावन महीने में अखंड रामायण पाठ शंकर लालजी राठी परिवार संबलपुर के द्वारा सिद्ध श्री गणेश मंदिर में करवाया जाता है, उसी कड़ी में इस वर्ष भी दिन शनिवार दिनांक 10 अगस्त दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ हुआ जो की दिनांक 11 अगस्त दिन रविवार को 3 बजे के लगभग संपन्न हुआ ।


 जिसमें सर्वप्रथम संस्कृति महिला मानस मंडली, माहेश्वरी महिला परिवार,सांवत जोशी राधेश्याम सेवक ग्रुप, राष्ट्र सेविका बालिका ग्रुप ,भोआर्य परिवार ग्रुप , सरपंच अनिता रावटे हब्बापारा ग्रुप, सर्व ब्राह्मण समाज संबलपुर ग्रुप, नरोत्तम मानिक बरातु प्रजापति ग्रुप, निर्मला कुलदीप ग्रुप, शिव शक्ति महिला मानस मंडली सराईपारा संबलपुर द्वारा इस अखंड रामायण पाठ का समापन किया गया। उसके बाद पूरे विधि विधान से पूजा एवं हवन किया गया, बाद में महिला मानस मंडली द्वारा भजन समापन किया गया ,इस वर्ष महाप्रसादी गुप्त दान से प्राप्त हुआ,तत्पश्चात सभी भक्तों को महाप्रसादी बांटा गया।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment