इस्लाम धर्म का अपमान करते हुवे, जगदलपुर के आड़ावल निवासी नें फेसबुक मे किया,धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुवे पोस्ट,तत्काल कार्यवाही करने हेतू दिए आवेदन, कार्यवाही नहीं तो शुक्रवार को करेंगे धरना प्रदर्शन - मोहसिन खान

0

*बस्तर जैसा जगह जिसे शान्ति का टापू नाम से भी जाना जाता है, बावजूद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का काम, कुछ असमाजिक तत्व के लोग करते आ रहें है, जिसके विरुद्ध कार्यवाही हेतू, दिए आवेदन, जल्द हों कार्यवाही, नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन - मोहसीन खान*

*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बस्तर जिलाध्यक्ष मोहसिन खान नें बताया है की बीते एक दिन पूर्व हमें फेशबुक शोसल मिडिया अंतर्गत एक पोस्ट देखने को मिला जो बेहद आपत्ति जनक रहा है, जिसमे साफ साफ दीखता है की इस्लाम धर्म को किस तरह अपमान करने के उद्देश्य से यह पोस्ट किया गया जो की गैर कानूनी व गैर संवैधानिक है, ऐसा कृत्य बिलकुल बर्दास्त योग्य नहीं*


*वही खान नें बताया है की पोस्ट मे लिखा यह है की ( पहले पति की माँ बनी,फिर बहु बनी,फिर देवरानी बनी - इस्लाम तेरी खूबसुरति का कोई जवाब नहीं ) क्या यह शब्द कहना लिखना या शोसल मिडिया मे पोस्ट करने योग्य है, कदापी नहीं इस कृतीय का छत्तीसगढ़ युवा मंच निंदा करता है*


*खान नें आगे कहा है की इसी तारत्यम मे हम संघठन व समाज के सदस्यों द्वारा मामले पर तत्काल कानूनी कार्यवाही कर दोषी को सजा मिले, के उद्देश्य से आज थाना कोतवाली जगदलपुर पहुंच लिखित शिकायत दर्ज किया गया है, एवं यह बात भी स्पष्ट है की आने वाले शुक्रवार तक अगर, कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन भी करना पड़ेगा*


*ज्ञापन कार्यक्रम मे मुख्यरूप से उपस्थित, छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ छ.ग.यु.म. के बस्तर जिलाध्यक्ष मोहसिन खान,इमरान खान, शाकेब रज़ा,अनश रज़ा, आमीर रज़ा, अहमद रज़ा, नाशिर खान,शोएब बक्स, हिलाल रज़ा, संतोष, सिराज़ बक्स, बिलाल रज़ा कामरान अहमद आदि उपस्थित रहें*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment