भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के निर्वाचन हेतु जिला संघ सदस्यों की संवर्गवार सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

0

मुकेश कश्यप

कुरूद.टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के आदेशानुसार, लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी जिला संघ निर्वाचन के निर्देशन तथा डी के साहू जिला सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के निर्वाचन हेतु जिला संघ सदस्यों की संवर्गवार सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 08/08/2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर भारत लाल साहू, हनुमान सिंह वर्मा, योगेश्वर साहू, मानसिह कपूर सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे। 

डी के साहू मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 28 जून 2024 को जिला संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार 28 जून 2024 से लेकर 28 जुलाई 2024 तक सभी संवर्ग हेतु सदस्यता अभियान चलाया गया। उपरोक्त समयावधि में प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी पश्चात 30 जुलाई 2024 को जिला संघ सदस्यों के समस्त संवर्ग सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया। 31 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक प्रथम प्रकाशित सूची पर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए दिनांक 8 अगस्त 2024 को जिला संघ सदस्यों के आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष पदों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। उक्त सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकेगा। 

भारत स्का एवं गा राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के रूल्स बुक के चैप्टर V में कंडिका 97.27 नही है। तद्नुसार साधारण सदस्य प्रतिनिधि पद हेतु निर्वाचन की कोई प्रक्रिया नहीं की जाएगी।

जिला संघ का निर्वाचन दिनांक 22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब धमतरी में एक ही दिन में संपन्न किया जाएगा।

निर्वाचन दिवस प्रातः 10:00 बजे सामान्य जानकारियां प्रदान की जाएगी। तत्पश्चात आजीवन सदस्य प्रतिनिधि हेतु नामांकन फार्म आमंत्रित किए जाएंगे। मतदाता सूची में अंकित एक व्यक्ति, एक पद हेतु सिर्फ एक ही बार नामांकन फार्म प्राप्त करने के लिए योग्य होगा। किसी भी स्थिति में स्थिति में एक पद हेतु दोबारा नामांकन फार्म प्रदान नहीं किया जाएगा। नामांकन फार्म जमा करने के पश्चात वैध- अवैध नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। तत्पश्चात नाम वापसी एवं निर्वाचन की स्थिति निर्मित होने पर प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन-तीन मिनट प्रचार-प्रसार हेतु प्रदान किया जाएगा। प्रचार- प्रसार पश्चात मतदाता सूची के अनुसार समस्त आजीवन सदस्यों द्वारा अपने प्रतिनिधि का चयन किया जाएगा। आजीवन सदस्य प्रतिनिधि हेतु एक आजीवन सदस्य सिर्फ एक ही अभ्यर्थी के प्रस्तावक या समर्थक हो सकेंगे। किसी आजीवन सदस्य द्वारा एक से अधिक अभ्यर्थियों के नामांकन फार्म में हस्ताक्षर करने पर उन समस्त नामांकन पत्रों को अवैध घोषित कर दिया जाएगा। 

आजीवन सदस्य प्रतिनिधि हेतु नामांकन शुल्क ₹3000 रखा गया है। आजीवन सदस्य प्रतिनिधि के निर्वाचन पश्चात अध्यक्ष 01 पद एवं उपाध्यक्ष 06 पद(03पुरूष+03 महिला) निर्वाचन हेतु जारी मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की सूची में रिक्त आजीवन सदस्य प्रतिनिधियों के स्थान पर निर्वाचित 10 आजीवन सदस्य प्रतिनिधियों के नाम को जोड़ते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा एवं दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाएगा। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन स्थल पर सिर्फ मतदान करने वाले मतदाता ही उपस्थित रहेंगे, शेष समस्त आजीवन सदस्य एवं साधारण सदस्य निर्वाचन स्थल से बाहर चले जाएंगे। 

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन फॉर्म आमंत्रित किया जाएगा जिनका शुल्क ₹5000 रखा गया है। नामांकन पश्चात वैध- अवैध नामांकन पत्रों की छटनी, नाम वापसी , तीन-तीन मिनट का प्रचार प्रसार तत्पश्चात मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

मतदान पश्चात विजय प्रत्याशियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात परिषद की प्रथम अनौपचारिक बैठक आहूत की जाएगी। परिषद की बैठक की समाप्ति पश्चात जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी जिसमें जिला कोषाध्यक्ष,जिला सचिव, संयुक्त सचिव एवं सह सचिव पदों पर प्रस्ताव आमंत्रित कर मनोनीत किया जाएगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment