दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जमानत के बाद रिहाई से.... आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं नें फटाके फोड़ मिठाई वितरित कर जताई ख़ुशी
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जमानत के बाद रिहाई से आम आदमी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर भानु प्रतापपुर चौक में देखा गया।
इस अवसर पर देवलाल नरेटी, मेहरसिँह वट्टी, हरेश चक्रधारी, हिरंगु पुडो,रोहित केमरो, शशि उयके, लकेश्वर कोमरे,चंद्रशेखर कुलदीप,छबिलाल उइके,अरुण कल्लो, विष्णु उइके,लक्ष्मण पुडो,बाबूलाल नायक, देवकुमार कांगे,राजेश वैष्णव, मुन्ना पुडो, अविनाश साहू, अविनाश सोनवानी, तुलसी कड़ियाम ,हिरेसिंह पोटाई,ओमप्रकाश मरकाम, ओमप्रकाश नरेटी,अनित उयके,कुंजय कुमार नायक, जोहित हिड़को,देवेंद्र यादव,गनपत बढ़ाई,भारत पडोटी ,ललेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
0 Comments
Post a Comment