बलौदा बाजार जिला के अंतर्गत कई थानो में अचानक मसीही मानने वालो के खिलाफ असंवैधानिक आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की जा रही एवं एक जगह तों तीन लोगो को जेल भी भेज दिया गया वह भी धारा दूसरा लगा के जबकि शिकायत धर्म समबंधित था,हों रही लगातार कार्यवाही भाजपा राज में गैर संवैधानिक, जल्द ही करेंगे अपना संवैधानिक अधिकार लेके रहेंगे आंदोलन - नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.म संस्थापक

0

*भाजपा राज में बलौदा बाजार के जिले के मसीही मानने वाले लोगो का किया जा रहा हैं मौलिक अधिकारो हनन बिलकुल बर्दास्त नहीं,धर्म के नाम हों रही गलत कार्यवाही बना रहें भय का माहौल, छत्तीसगढ़ में धर्मनांतरण कानून हैं ड्राफ्टिंग के अनुसार आवेदनो पर होनी चाहिए कार्यवाही, लाइन से हट के कार्यवाही करना लोगो के मौलिक अधिकारो का हनन जल्द ही करेंगे बड़ी आंदोलन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक*


*मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बलौद जिला के कई लोगो के शिकायत प्राप्त करने के बाद बयान जारी कर सीधे सीधे भाजपा सरकार में बलौदा जिले के जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों द्वारा सरकार को खुश करने के लिए कई मासूम बेबस मसीही लोगो मानने वालों का उनका मौलिक संवैधानिक अधिकारो कर रहें हैं हनन, धर्म के आड़ में मनमानी तरीको से अवैध प्रार्थना सभा अवैध जमा वाडा जैसे शब्दों का उपयोग करके, मसीही मानने वालों पर भय का माहौल उत्पन्न कर गलत गलत धाराओ को लगाकर किया जा रहा हैं कार्यवाही जो गैर सवैधानिक हैं, संविधान में मिले अधिकारो को कुचलने का प्रयास हैं, और छत्तीसगढ़ में जो भी संविधान से मिले अधिकारो को कुचलने का कोशिस करेगा वें कान नांक आँख खोलकर सुन लें छत्तीसगढ़ युवा मंच ऐसा कभी नहीं होने देगा, जान लगा देंगे किन्तु लोगो के संवैधानिक अधिकारो का हनन नहीं होने देंगे*


*भवानी नें आगे कहा हैं जल्द ही बलौदा बाजार जिले में होगा अपने संवैधानिक अधिकारो का हनन पर हल्ला बोल आंदोलन प्रदर्शन, बिलकुल बर्दास्त नहीं लोगो का धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकारो को कुचलने का काम, यह एक आजाद भारत देश हैं और इस देश में सभी को जीने रहने का अधिकार हैं, धर्म के आधार पर किसी को समस्या हैं तों वें अपना अलग देश बनाकर रहें जहां वें अपना संविधान निर्माण कर सके यह देश बाबा भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा दिया गया भारतीय संविधान के नीयमों कायदे से चलता हैं, यह संविधान को कुचलने का प्रयास पर संविधान को मानने वाले कुचलने वाले का पैर तक कुचलने की ताकत क्षमता रखते हैं*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment