18 आश्रित ग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर में एक भी MBBS डाक्टर नहीं
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कोरर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,कोरर क्षेत्र के 18 आश्रित गांव इस समुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए दूर-दूर से ग्रामीणों का आना होता है, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने के चलते लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है ।स्वास्थ्य संबंधित गंभीर समस्या होने पर लोगों को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है, जैसे धनेलीकन्हार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या भानुप्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करने को मजबूर हैं ,गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है। कोरर क्षेत्र घनी आबादी वाला होने के बावजूद भी यहां एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने के चलते इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए आज हमने कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव से बात की तो उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इसका निवारण करने की कोशिश करेंगे , एवं अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द एम बी बी एस डाक्टर पदस्थ करवाने का उन्होंने आश्वासन दिया है, जिससे हमारे श्रेत्र की आम जनता को इलाज के लिए इधर-उधर भाटकना नहीं पड़ेगा।
0 Comments
Post a Comment