शा.उ.मा. शाला दमकसा में जनभागीदारी अध्यक्ष, एवं भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल उपाध्यक्ष बिरेन्द्र देहारी द्वारा जिम का किया गया उद्घाटन
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दमकसा में मेगा पालक-बालक बैठक सम्मेलन का आयोजन हुआ । जिसकी अध्यक्षता जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल उपाध्यक्ष श्री बिरेन्द्र देहारी जी व शा.उ.मा. शाला प्राचार्या श्री मति कुमुद ध्रुव जी ने की।
जिसमें सभी स्कूल प्रबंधन, शिक्षक गण , विद्यार्थी तथा उनके पालक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्याथियों की त्रैमासिक परिक्षा के परिणाम तथा विद्याथियों के अपारकार्ड बनाने की जानकारी दी गई। इस बैठक में बच्चों को पढाई के प्रति जागरूकता व एकाग्रता दिखाने की बात कही गई।
बैठक के पश्चात शाला में जिम(Gym) का उद्घाटन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल उपाध्यक्ष श्री बिरेन्द्र देहारी जी के द्वारा किया गया।
जिसे विद्याथियों के लिए बनाया गया है।
0 Comments
Post a Comment