भारतीय जनता पार्टी विधानसभा भानुप्रतापपुर की सदस्यता अभियान को लेकर आज कोरर हल्बा सामुदायिक भवन में समीक्षा बैठक हुआ संपन्न
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा भानु प्रतापपुर की सदस्यता अभियान को लेकर आज कोरर हल्बा सामुदायिक भवन में महासमुंद के पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चंद चोपड़ा जी की उपस्थिति में सदस्यता समीक्षा बैठक की गई साथी पांचो मंडल के अध्यक्ष महामंत्री व मंडल सदस्यता अभियान प्रभारी संयोजक एवं सहसंयोजकों की उपस्थिति में मार्गदर्शन दिया गया और ऑफलाइन सदस्यता अभियान के लिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और हाट बाजार में जाकर शिविर लगाकर सदस्यता अभियान का कार्य प्रारंभ करें, कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग जी ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को सदस्यता अभियान को लेकर जोर-शोर से कार्य करने के लिए कहा और भारतीय जनता पार्टी के रीति निधि से लोगों को बात कर योजनाओं के बारे में जानकारी देकर भाजपा की सदस्यता दिलाये, कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन और बैठक के विषय में संपूर्ण जानकारी जिला भाजपा महामंत्री बृजेश सिंह चौहान ने वृत्त दिया एवं आभार प्रदर्शन जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान जिला के संयोजक गौतम ऊकेजी के द्वारा किया गया कार्यक्रम संचालन महामंत्री जय शिवना ने किया।
भारत के दो राज्यों में हुए चुनाव में जिसमें हरियाणा में पूर्ण बहुमत की स्पष्ट सरकार बनी तो कोरर बस स्टैंड में फटाका फोडकर एंव सासंद श्री भोजराज नाग द्वारा सभी कार्यकर्ता जलेबी बाटकर खुशी मनाई गई। जिसमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष टीकम टांडिया जिला मंत्री अनूप सिंह राठौर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल राठौर नरोत्तम सिंह चौहान हराडूला मंडल अध्यक्ष रामकुमार रायस्त मंडल महामंत्री ज्वाला प्रसाद जैन मंडल महामंत्री जय शिवना महावीर सिन्हा, देवेंद्र टेकाम,चैतू राम आँचल पीयूष कश्यप ईश्वर यदु चउतराम उयके कुलेश्वर नेताम मनीष चौहान राजेश पांडे ललित गांधी दिनेश नागदा संकेत नसीने राजू श्रीवास कुबेर कोसमा परमेश्वर पांडे, मेघनाथ यादव भुनेश्वर भैसारा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment