शंकरगढ़ ब्लाक के ग्राम परेवा में हुई गोलीबारी को लेकर युवा कांग्रेस समरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अब छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है

0

 


*लोकेशन,बलरामपुर* 

 *Top news छत्तीसगढ़ रिपोर्ट सादाब अंसारी का* 

कल शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम परेवा में हुए गोलीबारी को लेकर युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पहले 

छतीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता है अब छतीसगढ़  प्रदेश छत्तीसगढ़ नहीं रहा अपराध का गढ़ बन चुका है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि दिन दहाड़े बिना किसी पुलिस के डर भय से बड़ी बड़ी घटनाओं जैसे किसी की हत्या ,रेप, गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दे रहे है कल दिनाँक 19/10/24 को शाम 5बजे   बलरामपुर जिला के शंकरगढ निवासी कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता सुखु यादव के छोटे भाई एवं युवा कांग्रेस बलरामपुर के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के चाचा बासुदेव यादव को दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके गाँव परेवा में गोली मार दिया जो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिससे छेत्र के लोग दहशत में हैं अब गांव के आम आदमी भी अपने आप को  असुरक्षित महसुस करने लगे है कब किसके साथ कौन सी  घटना घट जाए इसकी कोई गारंटी नही है इस तरह से बढ़ रही अपराधों से लोगों में भय का माहौल है इस तरह की घटनाएं प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाता है अगर प्रदेश की भाजपा सरकार से क़ानून ब्यवस्था  नहीं संभल रही है तो प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए!


दीपक बुनकर

विधानसभा अध्यक्ष 

युवा कांग्रेस सामरी08

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment