देवभूमि गेट तथा अस्पताल के आसपास "जन सहयोग" का स्वच्छता अभियान
काँकेर । शहर काँकेर तथा ज़िले की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "जन सहयोग " द्वारा आज ज़िला कोमलदेव अस्पताल के आसपास तथा निकट स्थित देव भूमि राजापारा गेट के आसपास जमकर स्वच्छता अभियान चलाया गया ,जिसमें ढेर सारा कचरा, डिस्पोज़ेबल आइटम्स तथा विभिन्न प्रकार की बोतल आदि लगभग एक ट्रक कूड़ा कर्कट साफ़ किया गया, जिसे नगर पालिका के ट्रैक्टर को हस्तांतरित किया गया। "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अस्पताल जैसी जगह
के पास इतना अधिक कचरा इकट्ठा होना कोई अच्छी बात नहीं है, क्योंकि लोग अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ हेतु आते हैं। इसीलिए हमारी संस्था ने आज इस क्षेत्र की संपूर्ण सफ़ाई की है। हम आम जनता से भी अपील करते हैं कि कम से कम अस्पताल के आसपास तो कचरा ना फैलाएं।आज के सफ़ाई अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा पूर्व सैनिक संयोग साहू ,अरविंद चौहान, डॉक्टर श्याम देव, जितेंद्र प्रताप देव ,धर्मेंद्र देव, प्रमोद सिंह ठाकुर, करण नेताम, भूपेंद्र यादव, डोमेश वलेचा ,सदा साहू आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।आज के स्वच्छता अभियान को देखकर अस्पताल आने- जाने वाले लोगों ने सभी समाजसेवियों
को बधाइयाँ तथा धन्यवाद दिए।
0 Comments
Post a Comment