कृषकों का हुआ शैक्षणिक भ्रमण
आमाबेड़ा – कृषि विभाग एक्स्टेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजना अंतर्गत ज़िले के अंदर एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण गायत्री हर्बल कृषि फार्म ग्राम- चिचगांव में आयोजित किया गया, जिसमे किसानो को जैविक खेती के लिए घर मे ही खाद व कीटनाशक बना के उपयोग करने की विधि के बारे मे बताया गया जिसमे बीजामृत, जीवामृत, पंचगव्य नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र , अग्नेयास्त्र बनाने की विधि, ड्रिप सिचाईं, मल्चिंग,
हाईड्रोपोनिक सिस्टम, रामजीरा धान की तकनीकी विधि के बारे मे, मछली पालन, पशु पालन, लघुधान्य फसलों की खेती, मसालों की खेती , फल की खेती के बारे मे विस्तार से बताया गया, साथ ही विभाग की योजनाएं पीएम किसान सम्मान निधि , सौर सुजला, धान पंजीयन EKYC, आधार सीडिंग एवं आगामी रबी फसल प्रदर्शन के बारे मे चर्चा किया गया lयहा से सीख कर जाने के बाद अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें उपस्थित डॉ. दिनेश सिन्हा , वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर ,श्री एम. एल. शोरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री प्रवीण चंद्राकर ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, रंजीता गार्डी, बीटीएम श्री ऋषि हिरवानी एटीएम एव समस्त कृषक बंधु उपस्थित हुए।
विकासखंड- अंतागढ़
ज़िला- उ.ब. कांकेर
0 Comments
Post a Comment