पैराडाइज स्कूल मे नये वर्ष की शुरूआत योग एवं ध्यान से
कांकेर:- पैराडाइज स्कूल मे नये वर्ष की शुरूआत योग एवं ध्यान से
बच्चों ने ध्यान एवं प्रार्थना द्वारा किया सम्पूर्ण विश्व की शांति, एकता एवं समृद्धि की कामना
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने नव वर्ष के प्रथम दिन की शुरूआत योग अभ्यास ध्यान एवं प्रार्थना आदि क्रिया कलापों मे भाग लेकर किया।
योग एवं ध्यान, शिक्षा का अभिन्न अंग है। योग, ध्यान एवं शारीरिक क्रियाकलाप के बिना सम्पूर्ण शिक्षा प्रदान नही किया जा सकता है। पैराडाइज स्कूल मे सभी छात्र-छात्राओं के लिये योग अभ्यास एवं ध्यान का कालखण्ड रखा गया जिनमे खेल शिक्षक रामेश्वरी साहू एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा, ताड़ासन, त्रियक ताड़ासन, कटी चक्रासन सूर्य नमस्कार, पवनमुक्तासन के अलावा ध्यान का अभ्यास किया गया सभी छात्र-छात्राओं ने योग एवं ध्यान का अभ्यास कर नये वर्ष मे अच्छे अध्ययन अध्यापन कर अच्छी आदतों को अपनाने और अपनी कमियों को दूर करते हुये समाज कल्याण एवं सम्पूर्ण विश्व की एकता एवं शांति का प्रण लिया। पैराडाइज स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नये वर्ष के प्रथम दिवस पर पुष्प एवं अन्य वृक्षों का पौधा रोपण किया गया।
वर्ष के प्रथम दिवस पर बच्चों ने अपने सभी विषयों के पाठ्यक्रम का अध्ययन किया, प्रायोगिक कार्य का अभ्यास किया, अपने कक्षाओं को डेकोरेट किये, इसके साथ ही बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपण किये जिससे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वर्ष के प्रथम दिवस को उत्तम एवं अविस्मरणीय बनाया।
सम्पूर्ण गतिविधि एवं अध्ययन अध्यापन एवं प्रायोगिक कार्य को संपन्न कराने मे प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, कोऑर्डिनेटर पूनम जीत कौर वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, पवित्र बराई, रूबी खान, दीपांजली गोगोई, एस.मर्सी, शबाना परवीन, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता सोरी, सुन्नदा शर्मा, शिखा मेहरा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, सुकदेव सरकार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, रविशंकर पटेल, प्रियंका श्रीवास्तव, सपना पाण्डे, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर, अभिनव सिंह, गीता नरेटी आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments
Post a Comment