बड़े पिंजोडी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शिविर में किए श्रमदान के कार्य

0

        रिपोटिंग........... रमेश टंडन 

*स्वामी आत्मानंड उत्कृष्ट विद्यालय की आमाबेड़ा  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम - बड़ेपिंजोड़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया, जिसमे स्वच्छता ही सेवा-धीम को लेकर विकास के विभिन्न कार्यों को श्रमदान के माध्यम से सम्पन्न किए है* और *साप्ताहिक बाजार स्थल की साफ सफाई शीतला मंदिर प्रांगण की सफाई, एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण कर रहे है, कार्यक्रम के मध्य में ही जिला संगठन कांकेर   से बी.आर नायक के द्वारा निरीक्षण किया गया और सभी स्वयं सेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए* इसके अलावा साथ ही बौधिक परिचर्चा के माध्यम से विभाग की अनेक जन कल्याण कारी योजनाओं का भी लाभ ग्रामीणो को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है,एवं सास्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी लोगों को नशा ,अशिक्षा व बाल विवाह जैसे कुरूतियों को दूर करकुरूतियों नुक्कड़ नाटक  के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।                    कार्यक्रम  का संचालन- कार्यक्रम अधिकारी श्री कन्हैयालाल मरकाम के द्वारा एवं

*बस्तर विश्व विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक जगदलपुर   के निर्देश पर किया जा रहा है कार्यक्रम सहायक के रूप में पीयूष कुमार सहिस भी शिविर संचालन में सहयोग प्रदान कर रहे है*।                    ❤️❤️  * *टॉप न्यूज के लिए आमाबेड़ा से रमेश टंडन की रिपोट*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment