अखिल भारती भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ ने किया सुश्री शिल्पा साहू का सम्मान
बलौदा बाजार भाटापारा में अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक या उनके परिवार से हुए निर्वाचित पंच ,सरपंच या जनपद सदस्य , आदि को राज्य स्तरीय बैठक रख कर प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉ हरेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया जो हमारे सैनिक परिवार के लिए अद्वितीय उदाहरण है | जिससे भूतपूर्व सैनिक परिवार को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिला है | इस कार्यक्रम में कांकेर जिले की शिल्पा साहू को भी सम्मानित किया गया । शिल्पा साहू के पिता प्रकाश साहू अखिल भारती भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद ज़िला उपाध्यक्ष हैं। साथ ही माता हिम साहू जिला मातृशक्ति अध्यक्ष है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जवानों ने सरहद पर देश की रक्षा कि ही है पर अबे ये संकल्प लिया गया कि अब सिविल सेवा में भी अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे | इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलो के भूतपूर्व सैनिक व परिवार के सदस्यों को भी सम्मान मिला
1. श्रीमती कुमुदिनी साहू w/o पूर्व सैनिक डामन लाल साहू, सरपंच ग्राम पंचायत बेलोदी (बालोद)
2. पूर्व सैनिक संतोष कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत चिंचबोड़ (बालोद)
3. सुश्री जागेश्वरी साहू w/O पूर्व सैनिक भोज राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत मचौद(बालोद)
4. पूर्व सैनिक भुवन लाल देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत आलबरस (दुर्ग)
5. सुश्री शिल्पा साहू D/O पूर्व सैनिक प्रकाश साहू जनपद पंचायत सदस्य नरहरपुर (कांकेर)
6. पूर्व सैनिक परमेश्वर देवहरी, हॉस्टल वार्डन में चयनित होने पर
0 Comments
Post a Comment