कोरर में होली पर्व को लेकर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो इसलिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

0


*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर कोरर में होली पर्व को लेकर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो इस लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों, और प्रशासनिक अधिकारियों उप तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले ने भाग लिया। बैठक में कोरर थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता के द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए और नागरिकों से सहयोग की अपील की।बैठक में मौजूद  सामाजिक संगठनों के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें और भाईचारे के साथ होली मनाएं। बिना सहमति किसी को रंग न लगाएं, झगड़े-फसाद से दूर रहें और केमिकल युक्त ग्रीस, ऑयल व कीचड़ का उपयोग न करें। साथ ही, शराब पीकर वाहन न चलाने, मुखौटा लगाकर भय का माहौल न बनाने और महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।
साथ ही व्यापक इंतजाम कोरर थाना के परिसर में की गई थी जिसमे फल मिठाई भी वितरण किया गया इसके बाद शांति समिति की बैठक हुई जिसमें नव-निर्वाचित सरपंच व्यापारी संघ के सभी सदस्य गण और मुस्लिम समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जहां आगामी त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ग्राम के सरपंच पंचों कोटवारों बुलाया गया। वहीं, थाना कोरर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकालकर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा।
त्योहार की आड़ में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। कोरर पुलिस की प्राथमिकता शांति और सौहार्द बनाए रखना है जिससे सभी लोग सुरक्षित वातावरण में होली का पर्व मना सकें।थाना प्रभारियों जितेंद्र गुप्ता ने बैठक में जानकारी दी कि होली को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वालों और सड़क पर जैसी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment