रेत का अवैध कारोबार फलफूल रहा, अधिकारी मौन
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर स्थानीय नेता और जिला प्रशासन मेहरबान है। क्षेत्र की नदियों से खुलेआम धड़ल्ले के साथ अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कर बड़े शहरों में ऊंचे दामो में विक्रय किया जा रहा है। खनिज अधिकारी व दुर्गुकोंदल तहसीलदार के जानकारी में ग्राम पंचायत परभेली के आश्रित ग्राम भेलवापानी, चिहरो, नवागांव में रेत का अवैध कारोबार जोरो से फलफूल रहा है। जिससे इस कार्य में प्रशासन की संलिप्तता भी साफ नजर आ रही है जिला मुख्यालय में बैठे खनिज अधिकारी चुपचाप बैठ कर तमाशा देखने में लगे हुए हैं।
ग्राम पंचायत परभेली के आश्रित ग्राम भेलवापनी में अवैध रेत का कारोबार पिछले कई महीने से जारी हैं। चैन माउंटेन की सहायता से रेत उत्खनन कर बड़े शहरों में ख़फाया जा रहा है अब तक सैकड़ो ट्रिप हाइवा रेत निकाल चूके हैं। गांव के लोगों को फर्जी लीज
दिखा कर ग़ुमराह किया जा रहा है। दुर्गुकोंदल क्षेत्र की नदियों से भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य विगत कई महीनों से रुक रुक कर जारी है।
जिम्मेदार विभाग की चुप्पी से रेत माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। नदियों से रोजाना दर्जनों ट्रिप हाइवा रेत निकाली जा रही हैं पर खनिज विभाग के कानो में जु तक नहीं रेंग रही है। इस अवैध कारोबार से राजस्व विभाग को तो चूना लग ही रहा है साथ ही क्षेत्र की नदियों से रेत भी गायब होती जा रही है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध रेत उत्खनन करने वालों की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ होने के कारण अधिकारीयों पर कार्यवाही को लेकर दबाव बना रहता है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो कोई प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में उत्खनन करने में लगे हुए हैं।
0 Comments
Post a Comment