होली पर्व को शांतिपूर्वक एवं सदभावना के साथ मनाने के लिए टी आई आमाबेड़ा ने किया अपील

0

रिपोटर्  रमेश टंडन       
स्थान आमाबेड़ा                   

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश के पालन में आज दिनांक टी आई विनोद कुमार साहू( निरीक्षक ) के अध्यक्षता मे 12.03.2025 को थाना आमाबेड़ा में  होली पर्व के पहले शांति सम्मेलन बैठक ( मीटिंग ) रखा गया था  ! थाना परिसर के इस बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधि, नवनियुक्त सरपंचगण, उपसरपंचों*, *पत्रकारगण और ग्रामीणजनों को होली पर्व के संबंध में विभिन्न जानकारी दिया गया दिनांक 14 फरवरी को शांति पुर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से अगामी होली पर्व मनाने हेतु दिशा निर्देश एवं अपील किया गया इस बैठक में समस्त क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment