तुषार ठाकुर ने आज पंकज वाधवानी के खिलाफ भानुप्रतापपुर पर FIR दर्ज कराई.
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर तुषार ठाकुर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर पंचायत में हुये कल उपाध्यक्ष चुनाव मे जहां 10 पार्षद कांग्रेस के थे और बीजेपी के अध्यक्ष के साथ 6 वोट, परंतु कांग्रेस को 8 वोट पड़े किसी दो कांग्रेसी ने क्रॉस वोट कर किया और चुनाव टाई हो गया जिसके बाद कांग्रेस के प्रत्यसी टाई में हार गये लेकिन उपाध्यक्ष प्रत्याशी रहे पंकज वाधवानी का आरोप सिर्फ एक तुषार ठाकुर पर होना उनकी पुरानी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा रंजिश को स्पष्ट दर्शाता है, ठीक आज से 5 साल पहले नगर पंचायत के कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने एक वोट से क्रास वोट का आरोप उसे समय पार्षद रहे पंकज वाधवानी पर लगाया पार्षद रहते हुए भी 5 साल नगर पंचायत कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ हर कार्यक्रम में बीजेपी में शामिल रहना, साल 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी गंगा पोटाई के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के साथ रहे,विधानसभा उपचुनाव हो या वार्ड क्रमांक 9 के उपचुनाव में बीजेपी से पैसा लेकर प्रत्याशी को हराने का प्रयास करना का सारा आरोप पंकज वाधवानी पर लगा था जिसका पूरा विरोध तुषार ठाकुर ने खुलेआम किया था, यही सब कारण थे जिनके वजह से बहुत लोगों की नाराजगी रही होगी उपाध्यक्ष प्रत्याशी से, लेकिन सारा आरोप पंकज वाधवानी ने बिना सबूत के तुषार ठाकुर पर मडा है, तुषार ठाकुर ने यह भी बताया कि युवा कांग्रेस के हर संगठन चुनाव में दोनों युवा एक ही जगहा के होने की वजह आपस में हर चुनाव में टकराए हैं, आदिवासी युवा का बार-बार चुनौती देना उनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है ना ही उनके आकाओ को जिसका वह बदला निकाल रहे हैं।
0 Comments
Post a Comment