रोजगार गारंटी योजना 25 अप्रैल2025 तक जल्दी चालू करें भाजपा सरकार सुनाराम तेता।

0

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर 18 अप्रैल 2025 सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को एक वर्ष में 100 दिन काम दिया जाता है। केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है। मोदी गारंटी कहने  वाले भाजपा मित्रों  को मजदूरों के बारे में कोई चिंता नहीं है। पूर्व भूपेश बघेल जी कांग्रेस सरकार राज्य था। सभी को100 दिन रोजगार दिया था। एक भी दिन काम बंद नहीं हुआ था। आज़ मजदूर किसान के लिए कोई चिंता नहीं है। रोजगार गारंटी योजना बस्तर संभाग में कार्य बंद है। पंचायत सचिव 17 मार्च आंदोलन शासकीयकरण मांग कर रहे । चुनाव घोषणापत्र मोदी गारंटी कहकर चुनाव जीता सरकार भी बना आज़ दिनांक  तक निर्णय ले पा रही है। दुःख साथ कहना पड़ रहा है तीन पंचायत सचिव साथी आन्दोलन करते हुए  मृत्यु हो गई। है । सरकार पता नहीं ,  पंचायत मंत्री विजय शर्मा को पद में बने रहने की कोई अधिकार नहीं, तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उनके मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करें।  भाजपा की डबल इंजन सरकार नींद में सोई हुई।प्रदेश  में काम प्रभावित हुए हैं।भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल हुए हैं। डब्बा तो डब्बा इंजन काम नहीं कर रहा है। मजदूरों की आजिविका एक साधन है। मनरेगा कार्य नवंबर दिसंबर से काम चालू होना था। मगर बंद है।प्रदेश में भाजपा की सरकार है। नहीं चाहती प्रदेश में काम चालू हो।सरे निर्माण कार्य बंद है। सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सुशासन त्योहार माना रही है। वह ढकोसला है। आने वाले समय 30 अप्रैल तक काम चालू नहीं किया जाता है। तों  ग्राम पंचायतों को ताला लगा कर आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment