जैन साधु संतों पर हुए हमले का सकल जैन समाज ने विरोध किया
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
दिनांक 13.4.2025 को मध्य प्रदेश के नीमच जिला के पास राजस्थान बॉर्डर पर स्थित सिंघोली नगर के पास कछाला गांव के हनुमान मंदिर में ज्ञानगच्छ के संत श्री शैलेश मुनि जी आदि ठाणा 3 रात्रि विश्राम हेतु विराज रहे थे राजस्थान बॉर्डर के कतिपय सामाजिक तत्वों द्वारा क्रूरता पूर्वक अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है अहिंसा,सत्य,अचौर्य, ब्रह्मचर्य,अपरिग्रह के राह में चलने वाले महापुरुषों के साथ ऐसे कृत्य का विरोध एवं निंदा देश एवं विदेश के सभी जैन समुदाय करता है।
सकल जैन श्री संघ संबलपुर एवं सकल जैन श्री संघ भानुप्रतापपुर भी इसका पुरजोर विरोध करता है साथ ही आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एवं इस घटना को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम SDM भानुप्रतापुर को दिया गया , जिसमें पारसमलजी बोथरा (अध्यक्ष जैन श्री संघ संबलपुर ) कपूर जी बाघरेचा (अध्यक्ष जैन श्री संघ भानुप्रतापपुर) एवं समाज के सदस्य मौन रैली निकालकर ज्ञापन देने उपस्थित हुवे।
0 Comments
Post a Comment