रामनवमी के कुसमी मेला देखने जा रही थी,बच्ची का कुआं में गिरने से हुआ मौत,

0


 होकशन,कुसमी

रिपोर्टर सादाब अंसारी

बड़ा हादसा नगर पंचायत कुसमी से रामनवमी का मेला देखने जा रही थी युक्ति सुप्रिया पिता हीरा उम्र 10 वर्ष का कुआं में गिरने से हुआ मौत,

 बच्ची घर वापस नई लौटी तो बच्ची के परिजन घबरा कर ढूंढने लगे बहुत देर बाद जब कुआं में देखा गया तो बच्ची का दिखा शव,

बच्ची का शव को गेढुआ के मदद से अनाम कादरी व वार्ड वासी के द्वारा रशि से निकाला गया बाहर,

बहुत बड़ा हादसा है बलरामपुर जिले के कुसमी से जो कि रामनवमी का त्यौहार में मातम में छाया कुसमी,पूरे वार्ड क्रमांक 10 में शोक का माहौल है दिल दहला देने वाला मामला है कुसमी से कुआं खुला रहने के वजह से हुआ ये बड़ा हादसा,सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस कुआं में और कई बार गिरने से बचे हैं लोग,

कुसमी पुलिस जांच में जुटी है आज दिनांक 7/4/2025 को शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment