पैराडाइज स्कूल में 1 मई से शिक्षक प्रशिक्षण... छात्रों के सार्वागीण विकास के लिये कार्यशाला एवं डेमो क्लास

0

पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में दिनांक 01/05/2025 से शिक्षक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें N.E.P राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 एवं N.C.F के विषय में प्राचार्य रश्मि रजक एवं उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, कोआॅर्डिनेटर पूनम जीत कौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत सिखने की उत्कृष्टता के तत्व ज्ञान, क्षमता, मूल्य एवं प्रकृति या स्वभाव के बारे में विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। जिससे स्कूल पुनः प्रारंभ होने के बाद पैराडाइज स्कूल के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को विशिष्ट एवं उपयोगी ज्ञान, उन्नत क्षमता विकास, सामाजिक एवं नैतिक मूल्य के प्रभावशाली शिक्षण से सम्पूर्ण व्यक्तित्व के परिवर्तन से उन्हे राष्ट्र के श्रेष्ठ बहुमूल्य मानव संसाधन बना सकें। 

इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को ब्लुम टेक्सोनामी, शिक्षण अधिगम पद्धिति के द्वारा संज्ञानात्मक, भावानात्मक एवं कलात्मक विकास के द्वारा बच्चों का सर्वागीण विकास हो जिससे राष्ट्र का आदर्श नागरिक बन सकें।

इस शिक्षक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के अंर्तगत स्कूली शिक्षा के उद्देश्य अंतर्गत बच्चों में तर्क सम्मत सोच, स्वतंत्र विचार, आत्मअनुशासन, स्वास्थय, जनकल्याण, देश एवं समाज के आर्थिक प्रगति मे अपनी भागीदारी, प्रजातंत्र मे प्रचंड आस्था, देश के सांस्कृतिक उन्नति के द्वारा अपना आदर्श जीवन जीने का कला का शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किया जा राह है। इस प्रशिक्षण मे बच्चों को सभी विषयों के समुचित ज्ञान को विभिन्न शिक्षण विधियों एवं सहायक सामग्रीयों के माध्यमों से कठिन से कठिन पाठ्यवस्तु को सरल से सरल ढंग से कैसे शिक्षण प्रदान की जावे इसका भी प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यशाला में शिक्षक शिक्षण सामाग्री का निर्माण कर उसे डेमो क्लास में उपयोग कर रहें है। 

पैराडाइज स्कूल के सम्पूर्ण छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये दी जा रहीं शिक्षण प्रशिक्षण में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, कोआॅर्डिनेटर पूनम जीत कौर वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, वर्षा रामानी, शबाना परवीन, एस.मर्सी, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, उज्जवल निर्मलकर, अनिल कुमार ढाके, शिखा मेहरा, संगीता भारती, शांतिलीना नेताम, शिखा मेहरा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, तुलसी निषाद पेकटेंश, अपूर्वा ठाकुर, टाकेश्वर साहू, सलमा खान, पार्वती गजबल्ला, देवश्री साहू, सपना पांडे, यमुना बिलोधिया, निशा जायसवाल, तारा चंदेल आदि सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment