थाना चांदो क्षेत्र के कंठी घाट में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने के मामले में आरोपी बस वाहन चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
रिपोर्टर सादाब अंसारी
*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हेमंत कुजूर ग्राम धारनगर थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 15/04/2025 को आरोपी द्वारा बस वाहन क्रमांक सीजी 15 A 7322 के चालक द्वारा बस वाहन को जर्जर स्थिति में होना जानते हुए, आवश्यकता से अधिक बारातियों को बस में बैठा कर सामरी से बरगढ़ झारखंड की ओर जाने वाली सड़क जो खराब स्थिति में तथा निर्माणाधीन होना जानकर भी बस के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर बस को कंठी घाटी के नीचे गिरकर एक्सीडेंट कर दिया है, सूचना रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बस चालक के विरुद्ध थाना चांदो में अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 281 125 105 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री याकूब मेमन के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में बस वाहन चालक की पता तलाश शुरू किया गया। आरोपी बस वाहन चालक बीपिन कुजूर पिता बंधन कुजूर उम्र 34 वर्ष सकिन नवडीहा थाना धौलपुर जिला सरगुजा का रहने वाला पता चलने पर आरोपी की धर पकड़ की कार्यवाही हेतु थाना चांदो से पुलिस टीम गठित कर टीम को धौरपुर सरगुजा क्षेत्र में रवाना कर आरोपी चालक का पता तलाश कर उसके घर नवडीहा में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया*
0 Comments
Post a Comment